जर्जर एनएच-80 पर हो रही ओवरलोडिंग परिचालन की वजह से ट्रकों के खराब होने के साथ जाम का सिलसिला लगातार तीन दिनों से जारी है। गुरुवार को अहले सुबह से ही कहलगांव से घोघा तक लगभग करीब 15 किलोमीटर तक एनएच 80 पर दोनों ओर भीषण जाम लगा रहा। जिसको लेकर आम लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चो को हुई। दर्जनों बच्चों का स्कूल जाम में बसों के फंस जाने के कारण पैदल ही जाना पड़ा। जाम में फंसे छोटे वाहन चालकों और उसमें सवार लोगों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। त्रिमुहान और अमापुर के पास देर रात्रि में एक हाईवा के खराब हो जाने की वजह से एनएच-80 पर दोनों तरफ रात्रि से ही वाहनों का कतार लग गई। सुबह करीब 11 बजे तक जाम लगा रहा। 11 बजे के बाद गाड़ियां सरकनी शुरू हुईं।
इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि भारत सरकार के एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार लाल एनएच-80 का निरीक्षण करते बाराहाट तक गए। क्षेत्रीय अधिकारी ने एनएच की स्थित का बारीकी से निरीक्षण किया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा पिछले किए गए कार्यों के स्वीकृति के साथ होने वाले कार्यों का भी स्वीकृति जल्द दिए जाने के आश्वासन की दिया। एनएच के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि एक हफ्ते में एनएच 80 के गड्ढों की भराई और मोटरेबल करने का कार्य शुरू की जाएगी।