कजरैली : सजौर थाना क्षेत्र के भुलनी पंचायत के मरचिरमा गांव के सेना जवान सर्वेश कुमार का पार्थिव शरीर गुरुवार की शाम पैतृक गांव लाया गया। शव एम्बुलेंस से अंधरी स्थित शिव मंदिर परिसर में लाया गया। वहां पहले से मौजूद सेना के जवानों ने शव को अपने वाहन मे रखकर शवयात्रा निकाली। जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए आसपास के हजारों की संख्या लोग मंदिर परिसर में जमा हो गए। शवयात्रा में शामिल युवा अपने अपने हाथों में तिरंगा थामे शहीद जवान अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। सेना के जवान को श्रद्धांजलि देने विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष ललित नारायण मंडल, जदयू जिला उपाध्यक्ष विपीन बिहारी, प्रदेश महासचिव सदानंद राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी शाहकुंड अभिनव भारती गांव पहुंचे।
छह महीने बाद होनी थी सेवानिवृत्ती: राजस्थान मे सेना में सेवा के दौरान हृदयाघात से मृत जवान सर्वेश कुमार का जन्म 19 अक्टूबर 1985 को हुआ था। प्ररारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल में हुई थी। केहर लाल उच्च विधयालय नारायणपुर से मैट्रिक पास करने के बाद इंटर की पढाई संध्या महाविद्यालय भागलपुर कर 2006 मे सेना की नौकरी में चले गए थे। सेवानिवृत्ती के ठीक छह माह पहले पीटी के दौरान सांस फूलने से हृदयाघात के शिकार हो गये। परिवार में मां-पिता, दादा-दादी, दो भाई व भाभी, पत्नी और सात बर्षीय पुत्र है। पिता चंन्द्रिका सिंह ने बताया कि बेटे की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। लेकिन गर्व हो रहा है कि बेटा सेना में देश सेवा को समर्पित था। पार्थिव शरीर की अंत्येष्ठी के लिए शमशान घाट ले जाया गया।