भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर में पिछले 20 दिनों में 6 हत्याएं हुई हैं। 2006 से लगातार भागलपुर से जुड़ा हूं लेकिन इतना बुरा माहौल पहले कभी नहीं देखा। नाथनगर या चंपानगर के इतिहास में इस तरह की घटना कभी नहीं हुई।

बबरगंज में अमरेंद्र के आवास पर मीडिया से बात करते हुए सैयद शाहनवाज हुसैन ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि पहले ही एफआइआर हुआ, लेकिन पुलिस मौन रही। इसका परिणाम अमरेंद्र की हत्या है। महागठबंधन की सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है।अपराधी बेलगाम हो गये हैं। राज्य में हर दिन हत्याएं हो रही है। उन्होंने कहा कि 5 या 10 लाख लेकर किसी की हत्या कर देने का ‘अपराध उद्योग’ बिहार में काफी समय से बंद था। लेकिन अचानक से बिहार में अपराध उद्योग का पुराना चेहरा दिखाई देने लगा है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय है। बिहार में बहुत मुश्किल से उद्योग धंधों की जमीन मजबूत हुई है। राज्य के ही नहीं बल्कि बाहर के उद्योगपतियों ने भी बिहार में निवेश शुरू कर दिया लेकिन जिस तरह बिहार में अचानक अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, यह राज्य के औद्योगिक विकास की रफ्तार को बड़ा नुकसान पहुंचा देगा। जब राज्य के उद्योग जगत के लोग सुरक्षित नहीं रहेंगे तो नए नए उद्योग कौन लगाएगा।सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में जिस तरह सरकार बनाई गई है, इससे उलट चुनाव में बिहार की जनता ने मैंडेट दिया था। बिहार की जनता आज ठगा हुआ महसूस कर रही है। इसके साथ ही जिस तरह बिहार में सत्ता बदलते ही अपराध और अपराधियों के मंसूबे खतरनाक हो गए हैं, जिस तरह हत्या, लूट और अन्य अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, ये बहुत ही खतरनाक ट्रेंड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *