बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा (Corona Cases In Bihar) लगातार बढ़ता जा रहा है. इसमें स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है. पहले नालंदा मेडियकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में कोरोना के काफी मामले सामने आए थे, इसमें अब Patna AIIMS का भी नाम जुड़ गया है. पटना एम्स में कोरोना विस्फोट (Corona In Patna AIIMS) हुआ है. पिछले 24 घंटे में यहां के 72 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. ऐसे में कुल मिलाकर पटना एम्स के 607 स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

Patna AIIMS के नोडल कोरोना ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार के मुताबिक पिछले 24 घंटों में जो 72 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें 2 फैकल्टी सहित 15 डॉक्टर शामिल हैं. 12 रेजिडेंट और एक इंटर्न के साथ ही 37 नर्सेस भी पॉजिटिव पाई गई. Patna AIIMS में अब तक 607 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिनमें 53 सीनियर रेजिडेंट, 101 जूनियर रेजिडेंट, 20 इंटर्न, 313 नर्स, 45 टेक्निकल स्टाफ, 24 सेक्रेटेरिएट स्टाफ, 23 अटेंडेंट एवं 15 हाउसकीपिंग स्टाफ शामिल हैं.

पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो यहां पर 20 कोविड मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए हैं. इस दौरान एक कोरोना संक्रमित ने दम भी तोड़ दिया है. Patna AIIMS में गुरूवार देर शाम तक कुल 64 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था. जिसमे पटना के 16, झारखंड, गया, सिवान, समस्तीपुर, मुंगेर, नालंदा, अरवल के मरीज शामिल हैं.

इधर, दानापुर के अनुमंडलीय अस्पताल में 159 लोगों का कोरोना जांच किया गया, जिसमें 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डा. अवधेश कुमार व अस्पताल प्रबंधक कुमारी सीमा ने बताया कि अस्पताल में रैपिड एंटीजन कीट से 145 लोगों की जांच की गयी. आरटीपीसीआर कीट से 14 लोगों की जांच हुई. जिसमें 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

बिहार में कोरोना संक्रमण (Covid Infection In Bihar) की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. रोज मिलने वाले आंकड़े डरा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 6393 नए मामले मिले हैं. इन मामलों के साथ ही बिहार में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 31,374 हो गई है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक सूबे में 6413 नए संक्रमित मिले थे. इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 28659 तक पहुंचा था लेकिन अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 30 हजार के पार कर गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *