बिहार के बांका जिले से एक और Video वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक सरकारी स्कूल में बैठा शख्स नशे की हालत में झूमता दिखाई दे रहा है। इस शख्स को स्कूल का प्रधानाचार्य बताया जा रहा है। वहीं वीडियो बनाने वाले के सामने ये हाथ जोड़ रहा है।

बांका: सरकार पूर्ण शराबबंदी का दावा कर अपनी पीठ थपथपा रही है। दूसरी तरफ जयपुर में एक सरकारी स्कूल का शिक्षक विद्यालय में बच्चों के बीच शराब के नशे में झूम रहा है। इसका वीडियो वायरल होने पर सरकार के दावों की पोल खुल रही है। नियमित शराब पीकर विद्यालय आने वाले इस शिक्षक की कारगुजारी से ग्रामीण वाकिफ हैं। मगर प्रशासनिक अधिकारी और कर्मी केवल शराब नहीं पीने की शपथ लेकर शराबबंदी अभियान को पूरा कर रहे हैं।

मामला लकरामा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सलैया के प्रधानाध्यापक संतलाल बेसरा से संबंधित है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतलाल बेसरा बुधवार को दोपहर शराब पीकर बरामदे पर कुर्सी लगा कर बैठा था। बारिश के दौरान कुछ राहगीर वर्षा से बचने विद्यालय में रुके तो प्रधानाध्यापक की उल्टी-सीधी हरकत को अपनी मोबाइल में कैद करते हुए उनसे पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि वह इसी विद्यालय का प्रधानाध्यापक है। पहले उन्होंने वीडियो बनाने से मना किया। वायरल वीडियो में यह भी कहा कि क्या तुम मुझे सस्पेंड करा दोगे तो, करा दो।

हालांकि अपना बिहार झारखंड इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अगर ऐसा है, तो यह सवाल उठना लाजमी है कि एक आम आदमी शराब के नशे में पकड़ा जाए तो उसे जेल हो जाता है। जबकि एक सरकारी विद्यालय में बच्चों के भविष्य गढ़ने वाले शराबी शिक्षक पर कार्रवाई की बात तो दूर इनकी कारगुजारी से शिक्षा विभाग भी अनजान है। इससे शराबबंदी की शपथ लेने वाले बच्चों पर क्या रोजाना क्या बीतती होगी।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि इस मामले को अविलंब शार्टआउट कर दीजिए। अल्कोहल वाले में फंसेगा तो वह सीधा चला जाएगा। मेरा बयान लगाना इस मामले में उचित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *