चुनावी मौसम के बीच पेश होने वाले आम बजट में किसानों के लिए कुछ बड़े ऐलान की उम्मीद की जा रही है। खासतौर पर पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के बजट पर हर किसी की निगाहें होंगी। ये इसलिए भी है क्योंकि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सरकार ने इस स्कीम के बजट पर कैंची चलाई थी। हालांकि, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को वर्ष 2021-22 के लिए 5.63 प्रतिशत अधिक यानी 1,31,531 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया था।
कितनी की थी कटौती: पीएम-किसान के लिए 65,000 करोड़ रुपये का एक बड़ा आवंटन किया गया था। एक साल पहले के मुकाबले 10 हजार करोड़ रुपए की कटौती की गई थी, तब सरकार ने बजट में 75,000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।
अब क्या है उम्मीदें: पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत सरकार पंजीकृत किसानों को तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये प्रदान करती है। हालांकि, हर साल के बजट से पहले पीएम किसान सम्मान निधि के तहत दिए जाने वाली रकम में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी। किसानों को यही उम्मीद इस साल भी है।
अब तक 10 किस्त आ चुकी: आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत कुल 10 किस्त जारी की है। साल के पहले दिन 1 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वीं किस्त जारी की थी। इस दौरान करीब 10 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की गई। इसके तहत स्कीम के दायरे में आने वाले किसानों के बैंक अकाउंट में 2-2 हजार रुपए भेजे गए।