भागलपुर जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच आक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित न्यू पाटलीपुत्रा गैस म्यूनीफैक्चरिंग व एसबीजी गैस एजेंसी अकबरनगर में आक्सीजन का पर्याप्त स्टाक उपलब्ध है। अभी अस्पताल को कम निर्माण कंपनी को ज्यादा आक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। न्यू पाटलीपुत्रा गैस म्यूनीफैक्चरिंग के सुशांत कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना काल में प्रतिमाह 16 से 17 टैंकर आक्सीजन की खपत हो रही थी।
प्रतिदिन 12 सौ के छोटे-बड़े सिलिंडर की आपूर्ति हो रही थी। यहां से बिहार-झारखंड के दस जिलों में आक्सीजन सिलिंडर भेजा जा रहा था। अभी आक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति सामान्य है। अभी मात्र सात टैंकर महीने की खपत है। अस्पताल को कम एनटीपीसी, रेलवे, सड़क व पुल निर्माण में लगी एजेंसी को ज्यादा आपूर्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि इस बार भी जिले में आक्सीजन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध है। एसबीजी अकबरनगर के धनंजय कुमार ने बताया कि कोरोना काल में प्रतिदिन साढ़े सात सौ सिलिंडर की खपत थी। प्रतिदिन 450 सिलिंडर की खपत जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में हो रही थी। अभी खपत काफी कम है। इस साल भी सिलिंडर की कोई कमी नहीं होगी। पिछले साल की तुलना में और भी बेहतर व्यवस्था होगी।
बियाडा में ओम साईं आक्सीजन प्लांट बनकर तैयार है, लेकिन नाम ट्रांसफर नहीं होने की वजह से आक्सीजन की सप्लाई नहीं हो रही है। ओम साईं आक्सीजन प्लांट के शशांक कुमार ने बताया कि पिछले साल कोरोना काल में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए हर स्तर पर प्रोत्साहित किया गया था। भारत सरकार सहित अन्य संबंधित एजेंसी ने प्लांट लगाने से संबंधित आदेश दे दिया है, लेकिन बियाडा जमीन ट्रांसफर नहीं कर रही है। जमीन लवली इंडस्ट्रीज के नाम पर है।
जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में दो हजार एमपीएम व पीएसए लगा है। नवगछिया व कहलगांव अस्पताल में पीएसए चालू हो गया है। सदर अस्पताल में भी चालू हो जाएगा। दो प्राइवेट एजेंसी के पास भी पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध है। आक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी। –सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी