भागलपुर,मुगलपुरा हुसैनाबाद में हजरत शाह हसन पीरबाबा की दरगाह पर उर्स ए पाक व कव्वाली का आयोजन किया गया, आज के इस आयोजन में उर्स ए पाक, जलसा, कव्वाली और मेले का भव्य आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दर्जनों कार्यकर्ता अपना भरपूर सहयोग देते दिखे। बताते चलें कि यह उर्स व कव्वाली का कार्यक्रम विगत 83 साल से हजरत शाह हसन पीर बाबा के मजार पर होता चला आ रहा है।

आज के इस जुगलबंदी कव्वाली कार्यक्रम का लुत्फ उठाने सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे । लोगों ने ले ले और कव्वाली का रात भर लुत्फ उठाया।

इस बार कव्वाली में दिल्ली से आए चांद कादरी का मुकाबला मुंबई से आए अजीम नाजा कव्वाल से हुई। इसके लिए लोग काफी इंतजार कर रहे हैं ।यह उर्स का मेला दक्षिणी क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा आयोजन है,

वहीं प्रशासन की ओर से पूरे मेले ग्राउंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, साथ ही हजरत शाह हसन पीरबाबा की दरगाह को कई रंगीन रोशनी उसे भी सजाया गया है जो आकर्षण का केंद्र है। आज एक कार्यक्रम के दौरान हुए कव्वाली की एक झल्कियों को देखते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *