मुजफ्फरपुर के बरियारपुर में एक महिला की दोनों किडनी निकाल लेने का मामला सामने आया है. आरोप झोलाछाप डॉक्टर पर लगा है. इस घटना को मानव अंगों की तस्करी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, इस पर पुख्ता जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
मुजफ्फरपुर. बरियारपुर ओपी क्षेत्र में ऑपरेशन के क्रम में एक महिला की दोनों किडनी निकाल लेने का मामला सामने आया है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित महिला की तबीयत काफी बिगड़ गई. इसके बाद आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया; मगर यहां उसकी हालत नाजुक होती गई. वर्तमान में उसका इलाज मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में हो रहा है और महिला डायलिसिस पर है.
दरअसल, बरियारपुर चौक के निकट एक निजी क्लिनिक के संचालक पवन पर आरोप लगा है कि उसने महिला सुनीता देवी के बच्चेदानी का ऑपरेशन किया, इस दौरान उसने मरीज कि किडनी निकाल ली. इसके बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तब डॉक्टर उसे पटना गायघाट स्थित एक निजी अस्पताल लेकर चला गया. यहां उसकी हालत और बिगड़ने लगी तो उसे मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. SKMCH के डॉक्टरों में बताया कि उसकी किडनी निकाली जा चुकी है.
पीड़िता की मां तेतरी देवी ने बताया कि पहले SKMCH से उसे पटना के आईजीआईएमस पटना भेजा गया, लेकिन वहां मरीज को बेड नहीं मिली. इसके बाद उसे PMCH ले जाया गया, लेकिन PMCH में भी महिला की स्थिति बिगड़ने लगी तो परिजन उक्त महिला को लेकर घर ले आए. इसके बाद स्थानीय विधायक अशोक चौधरी के सहयोग से सदर अस्पताल में भेजा गया, जहां पीड़ित महिला डायलिसिस पर है.
वहीं, आरोपी डॉक्टर व संचालक पवन क्लिनिक बंद करके फरार है. आरोपी ने बताया कि मरीज के परिजन उनकी पहचान के हैं, उनके कहने पर ही ऑपरेशन किया था. हालांकि, डॉक्टर ने स्वीकार किया कि गलती हुई है, और वो अपनी किडनी देने के लिए तैयार है.