यदि एक वर्ष में बिहार के मुख्यमंत्री ने एक लाख लोगों को दिया रोजगार तो उनकी पार्टी का झंडा लेकर मैं हो जाऊंगा उनके साथ खड़ा – प्रशांत किशोर

भागलपुर, इन दिनों राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार के सभी जिलों में पहुंच कर जनसुराज के बैनर तले जनसंवाद कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं । इसी कड़ी में आज प्रशांत किशोर भागलपुर पहुँचे। जहां एक स्थानीय होटल में प्रेसवार्ता कर जनसुराज के मुद्दों को रखा, साथ ही मुख्यमंत्री के उस बयान पर चुटकी लेते दिखे जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रशांत किशोर अंड बंड बोलते हैं

और वह भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं, प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए हैं उन पर वह कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करेंगे और सब यह जानते हैं कि एक महीना पहले तक नीतीश कुमार किसके साथ थे , साथ ही नीतीश कुमार द्वारा लगातार विपक्षी नेताओं को एकजुट कर 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को पटखनी देने के सवाल पर बताया कि प्रशांत किशोर ने कहा कि सो कॉल्ड पीएम मैटेरियल कहीं भी और किसी से भी जाकर मिलने लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका कोई खास प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है |

साथ ही नीतीश कुमार के द्वारा उनको राजनीति का एबीसी नहीं आने के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एकमात्र पढ़े लिखे व्यक्ति हैं | साथ ही जनसुराज्य के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के द्वारा अगले 1 वर्ष में 10 लाख रोजगार देने का वादा पूरा होता है तो वह अपना जनसुराज अभियान वापस ले लेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 2015 की तरह खाए होकर उनका झंडा बुलंद करेंगे….
क्या कहा प्रसिद्ध रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आइए हम आपको सुनाते हैं …

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *