पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर गांव में नवनिर्मित शौचालय के टंकी के सैंटरिंग खोलने के दौरान टंकी के अंदर घुसे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई वहीं एक को बेहोशी के हालात में निकाला गया जिसे आनन फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर मे भर्ती कराया गया हैं
स्थानीय लोगों ने बताया की निर्मल जी के के यहा नवनिर्मित शौचालय के सेन्त्रिन्ग खोलने के दैरान ये घटना हुऐ लोगों का अनुमान हैं की टंकी के अंदर विषैली गैस का जमाव हो गया था जैसे ही मजदूर अंदर गए वो बेहोश हो गए आनन फानन मे उनको निकाला गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी डॉ लोग काल के ग्रास मे समा चुके थें तथा एक बेहोशी के हालत मे था
जिसको स्थानीय लोगों ने तुरंत स्वास्थ्य केन्द गोपालपुर मे भर्ती कराया जहा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया जहा उसकी हालत नाजुक बताई जा रही हैं आपको बता दे की मृतक मजदूर भी स्थानीय निवासी था जिसका नाम श्री हरि पंडित के पुत्र राजीव पंडित एवंम पवन मिस्त्री के पुत्र संटू मिस्त्री हैं वहीं इलाजरत मजदूर मनोहर पंडित राजू पंडित का भांजा बताया जा रहा है
आपको बता दे की इस तरह की घटना इससे पहले कई जगहों पर हो चुकी हैं लेकिन लोगों मे जागरूकता के कारण ये घटना बार बार हो जाती हैं
अपना बिहार झारखंड की पूरी टीम आपसे आग्रह करती हैं यदि इस तरह के गढ्ढे नुमा जगह पर आप जा रहे हैं तो पहले आप ये सुनिश्चित कर ले की वंहा पर्याप्त मात्रा मे ऑक्सीजन उपलब्ध हैं या नहीं यदि नहीं हैं तो वंहा ना तो ख़ुद जाए और ना ही दूसरों को जाने दे आपकी सुरक्षा की परिवार की सुरक्षा हैं
घटनास्थल पर पहुंचे गोपालपुर पुलिस व नौगछिया सर्किल इंस्पेक्टर मारकांडे सिंह ने शव को पोस्टमार्टम करने अनुमंडलीय अ अस्पताल नौगछिया भेज दिया है