एसएचजी की महिलाएं यहां कूड़े का सेग्रीगेशन करेंगी, मिलेगा रोजगार शहर के विभिन्न इलाकों में

भूतनाथ मंदिर रोड में नगर निगम का कंपोस्ट पिट बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। सोमवार को नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर ने इस कंपोस्ट पिट का उद्घाटन भी कर दिया है। इस पिट में सूखा और गीला कचरा को अलग कर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। शहर के विभिन्न इलाकों से लाए गए कचरे को एकत्रित कर इसको अलग किया जाएगा।

इस काम के लिए डे एनयूएलएम योजना के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को लगाया गया है। इन महिलाओं को इससे रोजगार भी मिलेगा। इस कार्य के लिए महिलाओं को दैनिक मजदूरी मिलेगी। यह योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्रियान्वित की जाएगी। यहां तैयार खाद को स्थानीय बाजार में बिक्री के लिए भेजा जाएगा। इससे निगम को राजस्व प्राप्त होगा। उद्घाटन के मौके पर नगर प्रबंधक रवीश चंद्र वर्मा, डे एनयूएलएम योजना के सिटी मिशन प्रबंधक अमरेंद्र कुमार, मृत्युंजय सिन्हा, पंकज कुमार भट्टाचार्य, नगर निगम के कर्मचारी जयप्रकाश यादव, जोनल प्रभारी पप्पू हरि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *