भागलपुर,तिलकामांझी थाना अंतर्गत जवारीपुर मे मारुति अल्टो 800 बीआर 10 एच 5480 के चालक ने आपा खोया और बड़ी घटना सामने आई, यह मारुति सीधे तिलकामांझी जवारीपुर के बैटरी इनवर्टर के दुकान में जा घुसी,
दुकान के सामने टायर होने से बड़ा दुर्घटना होने से बाल-बाल बचा। प्रभु बैटरी दुकान के संचालक प्रभु कुमार ने बताया कि दुकान में हमारे स्टाफ बैठे थे तभी अचानक गाड़ी काफी तेज रफ्तार में आई और मेरे दुकान में ठोकर मारी जिससे 7- 8 बैटरी का नुकसान हो गया, काउंटर और दुकान में कांच के गेट बने हुए थे वह भी टूट गया , मीडिया से बात करते हुए बैटरी दुकान संचालक ने कहा कि तकरीबन दो लाख रूपये का नुकसान हुआ, दुकान संचालक प्रभु कुमार ने यह भी कहा कि जो मारुति अल्टो 800 से धक्का लगा है उस गाड़ी में दोनों लड़के शराब पिए हुए थे, दोनों के मुंह से शराब की बू आ रही थी, वह दोनों बांका जिला का रहने वाला है ।
बताते चलें कि तिलकामांझी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों युवक को अपनी गिरफ्त में ले कर तफ्तीश में जुट गई है