ग्रामीणों ने सडक,बांध सहित सरकारी सहायता कि मांग जिला प्रशासन सहित बिहार सरकार से किये

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के गनगनियां पंचायत के वार्ड 8 के दास टोला एंव तांती टोला मे गंगा के जल स्तर बढने पर बाढ के पानी से 15 सौ घर बाढ से प्रभावित होने पर दस दिन बित जाने के बाबजुद सरकारी सहायता नहीं मिल पाये हैं।वहीं दास टोला के वार्ड पार्षद श्रवण कुमार एंव ग्रामीण आशा देवी, तेतरी देवी, मनीष कुमार,पिंटू कुमार,अंजनी देवी ने बताया कि गंगा का जल स्तर बढने पर दस दिनों से बाढ के चपेट में हैं।

लेकिन सरकारी सुविधाएं अबतक नहीं मिल पाये हैं।मुखिया रजनी देवी,मुखिया प्रतिनिधि रामजी मंडल को दुरभाष पर बातचीत करने पर भी मिलने नहीं पहुचे हैं ।उत्तरी जिला परिषद सदस्या आशा जयसवाल द्वारा एक सरकारी. नाव कि व्यवस्था कि गई हैं।लेकिन हम लोगों को रहने एंव खाने पिने मे काफी परेशानी हो रही हैं।

घर में कोई बिमार पड जाता हैं।तो डॉ.भी नहीं पहुच पाते हैं।किसी तरह नाव पर बैठाकर डॉ.के पास ले जाना पडता हैं।इस लिये एक बांध कि आवश्यकता हैं ।और एक रोड जो सडक मार्ग तक जोड सके।इसके लिये सरकार से एंव विधायक सहित जिला एंव स्थानीय पदाधिकारियों से मांग किये कि हम लोगों को बांध एंव रोड बनाया जाए।इस दौरान तमाम ग्रामीण मौजुद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *