भारती शिक्षा समिति ,बिहार द्वारा रविवार को नरगा कोठी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित विभाग स्तरीय गणित- विज्ञान मेला में भागलपुर विभाग स्तर पर आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा ।
विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता किशोर वर्ग में उत्कर्ष, अभिजीत एवं आदित्य आनंद वैदिक गणित प्रश्न मंच में कृष्ण कन्हैया ,वैभव चौहान एवं केशव संस्कृति बोध में शिव शर्मा, ऋषभ शर्मा एवं संजीव कुमार विज्ञान प्रदर्श किशोर वर्ग में एप्लीकेशन ऑफ स्पेक्ट्रम ऑफ लाइट विषय पर प्रियांशु राज, सेंसर बेस्ड मॉडल में शुभम एवं नवाचार में प्रियांशु विज्ञान प्रदर्श किशोर वर्ग में एक्स्क्रेटरी सिस्टम में शगुन झा,शिशु वर्ग फूड चेन में राजनंदनी, ट्रांसमिटिंग डिजीज पर प्रदर्श में मेनका प्रियदर्शी,

बाल वर्ग लाइट एंड इट्स प्लीकेशन में नमन राज, एयर एंड वाटर पोलूशन में विनायक, सेंसर बेस्ट मॉडल में अलब्य , मैथमेटिकल मॉडल किशोर वर्ग में आदित्य आनंद, शिशु वर्ग से दीक्षा कुमारी, कंप्यूटर बाल वर्ग में सनम भारती ,कंप्यूटर किशोर में हिमांशु केशव ,प्राची विज्ञान प्रयोग बाल वर्ग में स्वर्णिम प्रिया विजेता रही।
वही बाल वर्ग पत्रवाचन में ऐश्वर्या राय किशोर वर्ग पत्रवाचन में अदिति शर्मा एवं शिशु वर्ग कथाकथन में दिलीप शर्मा विजेता रहे। अब ये सभी विजेता प्रतिभागी भैया बहन प्रांतीय गणित- विज्ञान मेला में भाग लेंगे। प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने सभी विजेता छात्रों को शुभकामनाएं दी । सभी विजेता भैया बहनों को विद्यालय में पुरस्कृत किया गया।