मोहम्मद रिजवान ने एशिया कप में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा. उनकी पारी के दम पर पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया. इसी के साथ उसने ग्रुप राउंड में मिली हार का बदला भी ले लिया.

दुबई. मोहम्मद रिजवान की अगुआई में पाकिस्तान ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. टीम ने सुपर-4 के (Asia Cup 2022) के एक मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराया. इस तरह से टीम ने  भारत से 8 दिन पहले मिली हार का बदला भी ले लिया है. इससे पहले 28 अगस्त को ग्रुप राउंड के मैच में भारत को 5 विकेट से जीत मिली थी. यह पाकिस्तान की टी20 टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत भी है. कोहली के 60 रन के सहारे भारत ने मैच में पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 181 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. रिजवान ने 71 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान बाबर आजम चौथे ओवर में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का शिकार हुए. उन्होंने 10 गेंद पर 14 रन बनाए. नंबर-3 पर उतरे फखर जमां ने मोहम्मद रिजवान के साथ 41 रन की साझेदारी की. फखर 18 गेंद पर 15 रन बनाकर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का शिकार बने. 10 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 76 रन था.

रिजवान-नवाज की बड़ी साझेदारी 2 विकेट गिरने के बाद मोहम्म रिजवान और मोहम्मद नवाज ने तीसरे विकट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला. इस बीच रिजवान ने भी लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 135 रन था. अब उसे 30 गेंद पर 47 रन बनाने थे. रिजवान 62 और नवाज 42 रन बनाकर खेल रहे थे. चहल ने 4 ओवर में 43 रन दिए.

भुवनेश्वर ने दिलाई सफलता 16वां ओवर भुवनेश्वर ने डाला. उन्होंने तीसरी गेंद पर नवाब को आउट किया. उन्होंने 20 गेंद पर 42 रन बनाए. 6 चौका और 2 छक्का जड़ा. उन्होंने रिजवान के साथ 73 रन की साझेदारी की. ओवर में 4 रन बने. 17वां ओवर पंड्या ने डाला. रिजवान ने दूसरी गेंद पर चौका लगाया. लेकिन वे 5वीं गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 51 गेंद पर 71 रन बनाए. 6 चौका और 2 छक्का लगाया. ओवर में 9 रन बने. अब 18 गेंद पर 34 रन बनाने थे. पंड्या ने 4 ओवर में 44 रन दिए.

बिश्नोई की शानदार गेंदबाजी 18वां ओवर बिश्नोई डालने आए. तीसरी गेंद पर आसिफ अली आउट होने से बच गए. 3 वाइड गेंद रही. अगली गेंद पर अर्शदीप ने आसिफ का आसान सा कैच टपका दिया. ओवर में 8 रन बने. बिश्नोई ने 4 ओवर में 26 रन दिए. 19वां ओवर भुवनेश्वर डालने आए. पहली गेंद वाइड रही. पहली गेंद पर खुशदिल ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर आसिफ ने छक्का जड़ा. फिर वाइड गेंद रही. तीसरी गेंद पर एक रन बना. चौथी गेंद पर खुशदिल ने चौका जड़ा. 5वीं गेंद पर एक रन बना. अंतिम गेंद पर आसिफ ने चौका लगाया. ओवर में कुल 19 रन बने.

अर्शदीप अंत तक लड़े अब 6 गेंद पर 7 रन बनाने थे. अर्शदीप की पहली गेंद पर खुशदिल ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर आसिफ ने चौका जड़ा. तीसरी गेंद पर आसिफ रन नहीं बना सके. चौथी गेंद पर आसिफ आउट हो गए. अब 2 गेंद पर 2 रन बनाने थे. उन्होंने 8 गेंद पर 16 रन बनाए. 5वीं गेंद पर इफ्तिखार

रोहित-राहुल ने तेज शुरुआत दिलाई इससे पहले विराट कोहली के उम्दा अर्धशतक से भारत ने 7 विकेट पर 181 रन बनाए. कोहली ने 44 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा (28) और लोकेश राहुल (28) की सलामी जोड़ी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई. बल्लेबाजी क्रम के इन शीर्ष तीन बल्लेबाजों के अलावा अन्य बल्लेबाज हालांकि टिककर नहीं खेल पाए. पाकिस्तान की तरफ से लेग स्पिनर शादाब खान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए. बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

पहले 6 ओवर में बने 62 रन टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत को कप्तान रोहित शर्मा (28) और लोकेश राहुल (28) ने 5.1 ओवर में 54 रन जोड़कर तेज शुरुआत दिलाई. रोहित ने पहले ही ओवर में नसीम शाह (45 रन पर एक विकेट) पर चौका और छक्का जड़ा जबकि राहुल ने भी इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो छक्के मारे. रोहित ने हारिस रऊफ (38 रन पर एक विकेट) का स्वागत लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ किया. लेकिन रोहित इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में गेंद को हवा में लहराकर खुशदिल शाह को कैच दे बैठे. उन्होंने 16 गेंद की अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के मारे. भारत ने पावर प्ले में एक विकेट पर 62 रन बनाए.

सूर्यकुमार नहीं खेल सके बड़ी पारी अगले ओवर में लेग स्पिनर शादाब खान की पहली ही गेंद पर राहुल ने मोहम्मद नवाज को लाॅन्ग आन पर कैच थमा दिया. उन्होंने 20 गेंद का सामना करते हुए 2 छक्के और एक चौका जड़ा. सूर्यकुमार यादव ने आते ही शादाब पर चौके से खाता खोला और फिर नवाज की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए. कोहली शादाब की गेंद पर भाग्यशाली रहे जब गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया लेकिन गेंद शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े नसीम की गलती से चार रन के लिए चली गई. सूर्यकुमार 10 गेंद में 13 रन बनाने के बाद नवाज की गेंद पर स्क्वायर लेग बाउंड्री पर आसिफ अली को कैच दे बैठे.

पंत और पंड्या फेल भारत के रनों का शतक 11वें ओवर पूरा हुआ. कोहली और ऋषभ पंत (14) ने नसीम के ओवर में चौके जड़े. पंत ने शादाब पर भी चौका मारा, लेकिन इस लेग स्पिनर की अगली गेंद को स्वीप करने की कोशिश में बैकवर्ड प्वाइंट पर आसिफ को कैच थमा गए. हार्दिक पंड्या अगले ओवर में मोहम्मद हसनैन की गेंद पर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए, जिससे भारत का स्कोर 5 विकेट पर 131 रन हो गया.

दीपक हुडा (16) ने रऊफ और हसनैन पर चौके मारे. कोहली ने हसनैन पर छक्के के साथ 36 गेंद में करियर का 32वां अर्धशतक पूरा किया. हुडा नसीम के अगले ओवर में गेंद को हवा में लहराकर नवाज को कैच दे बैठे. राउफ के अंतिम ओवर की पहली चार गेंद पर एक रन बनाकर कोहली रन आउट हो गए. रवि बिश्नोई (नाबाद 8) ने अंतिम 2 गेंद पर चौके के साथ टीम का स्कोर 180 रन के पार पहुंचाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *