नवगछिया के गोपालपुर डुमरिया के दो डीलरों के मनमानी एवं दबंगई के विरुद्ध सैकड़ों ग्रामीणों ने अपना हस्ताक्षर युक्त आवेदन नवगछीया एसडीओ उत्तम कुमार को सौंपा। एसडीओ को दीए अपने आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि गांव के डीलर कृत नारायण मंडल एवं आशा कुमारी एक ही परिवार के सदस्य हैं ।
डीलर कृत नारायण मंडल के पुत्र शंभू मंडल एवं आशा कुमारी के पति प्रवीण कुमार मंडल एक अपराधी एवं दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। जो राशन लेने वाले लाभुकों के साथ हमेशा मारपीट एवं गाली-गलौज करते रहते हैं ।साथ ही लोगों द्वारा बताया गया है कि डीलर हम लोगों को प्रति यूनिट 2 किलो अनाज कम देते हैं एवं पैसा भी ज्यादा लेते हैं ।विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं ।
आवेदक बमबम मंडल, चंद्रहास मंडल, दिनेश मंडल ,अजय मंडल, चंदेश्वरी मंडल, अमित मंडल,फकुनी मंडल आदि ने बताया कि हम लोगों पिछले 29 दिसंबर को दोनों डीलर के द्वारा कालाबाजारी करते हुए पिक अप पर लदे 80 बोरा गेहूं को रंगे हाथ पकड़ा था। जिसके विरुद्ध थाने में एफ आई आर भी दर्ज है ।जिसको लेकर पूर्व में भी हम लोगों ने सभी बरीय पदाधिकारियों को आवेदन दिया था ।
मगर अब तक आरोपी डीलर के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है ।जिससे उनका मनोबल दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है ।लोगों ने बताया कि डीलर कृत नारायण मंडल का उम्र 90 वर्ष से भी अधिक हो चुका है। जिससे वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ हो चुके हैं। दुकान का संचालन करने में असमर्थ हैं। दुकान का संचालन एवं इनका फर्जी हस्ताक्षर इनका पुत्र शंभू मंडल एवं आशा कुमारी के पति प्रवीण कुमार मंडल करते हैं।
साथ ही इनके पास 200 से भी अधिक फर्जी राशन कार्ड है ।जिसमें इनके परिवार के ही सदस्यों का आधार नंबर लिंक कर दिया गया है ।जिसके जरिए यह फर्जी तरीके से सैकड़ों कुंटल गरीबों का राशन उठाव कर कालाबाजारी कर रहे हैं।