सिल्क सिटी भागलपुर से नहीं छटा है आयकर जांच की घटा कई नेता डाक्टर व्यवसायी गुंडा बैंकर्स निशाने पर। आर्थिक अपराध इकाई की टीम भी आयकर टीम के संपर्क में आपराधिक गतिविधियां आते ही दर्ज होगा पुलिस केस।
भागलपुर। सिल्क सिटी में गलत तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित करने, आयकर की चोरी कर अपनी आय का श्रोत छिपाने वाले व्यवसायी, नेता, डाक्टर, प्रापर्टी डीलर, बिल्डरों पर आयकर जांच की घटा नहीं छटी है। आयकर की टीम के निशाने पर भागलपुर-नवगछिया के दो दर्जन से अधिक नेता, डाक्टर, व्यवसायी, प्रापर्टी डीलर, बिल्डर और गुंडा बैंक संचालक हैं जिन्होंने गलत तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित कर रखी है। अपने आय से अधिक संपत्ति को आयकर विभाग से छिपा रखी है। आयकर की निगरानी की जद में उपरोक्त लोगों के पास करोड़ों की संपत्ति बेनामी होने की जानकारी मिली है। जिनमें बेशकीमती भूखंड, मकान आदि शामिल हैं।
आयकर सूत्रों की माने तो उनके यहां कभी भी टीम पहुंच सकती है। रेशमी कपड़े और जमीन की खरीद-बिक्री के कारोबार से जुड़े तीन सफेदपोश व्यवसायी, चार चिकित्सक, कई प्रापर्टी डीलर, बिल्डर और गुंडा बैंक संचालक शामिल हैं। उच्च न्यायालय में पुलिस मुख्यालय की तरफ से समर्पित 547 ऐसे लोगों की सूची में नामित लोगों के विरुद्ध आयकर और आर्थिक अपराध इकाई को जांच के लिए लगाया गया है। उनमें भागलपुर, नवगछिया, कटिहार और पूर्णिया से अधिक नाम शामिल हैं।
उच्च न्यायालय के निर्देश बाद आयकर की टीम को भागलपुर, नवगछिया में रहने वाले लोगों की आइटी प्रोफाइलिंग कर जांच करने फिर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा गया है। आयकर की टीम के सर्वे के दौरान उनके यहां आपराधिक गतिविधियां जांच में आने पर आर्थिक अपराध इकाई मामले में केस दर्ज कर सीधी कार्रवाई करेगी। इसको लेकर आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेश नैयर हसनैन खां के निर्देश पर इओयू की टीम आयकर अधिकारियों के संपर्क में है।
आयकर की पहली बड़ी कार्रवाई में करोड़ों की बेनामी संपत्ति का चला पता
इंदौर, पटना, रांची, जमशेदपुर समेत अन्य जगहों से आए दो सौ अधिकारियों, जमुई सीआरपीएफ कैंप से आए दो सौ सीआरपीएफ के जवानों, 85 गाडिय़ों के काफिले में पहुंची आयकर की टीम बीते सप्ताह भागलपुर, देवघर, पूर्णिया आदि जगहों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वर्ण व्यवसायी, प्रापर्टी डीलर, सूदखोरों, सीए तथा अन्य व्यापार से जुड़े लोगों के यहां सर्वे को पहुंची थी। सर्वे टीम को भागलपुर इकाई की महिला अधिकारी लीड कर रही थीं। इस दौरान पांच दिनों तक चले सर्वे में करोड़ों की बेनामी संपत्तियों का पता चला है।
50 करोड़ की छिपाई गई संपत्ति, दस करोड़ की बेनामी, दो करोड़ के आभूषण, 70 लाख नकदी जब्त
आयकर की टीम की सर्वे की जद में आए व्यवसायी, प्रापर्टी डीलर, सूदखोर, सीए आदि के यहां बीते सप्ताह हुई आयकर की सर्वे में 50 करोड़ रुपये की वैसी संपत्ति का पता चला जो आयकर की नजरों से छिपा कर रखी गई थी। दस करोड़ की बेनामी संपत्ति के अलावा सर्वे की जद में आए लोगों के यहां से दो करोड़ के आभूषण और 70 लाख रुपये नकदी जब्त किये गए हैं। आयकर की टीम इन जब्त संपत्तियों की जांच कर रही है। जांच बाद आयकर, पेनाल्टी तय की जाएगी। फिर पटना कार्यालय में जांच की जद में आए लोगों को हियरिंग के लिए बुलाया जाएगा।