नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रगरा प्रखंड के के तीनटंगा दियारा के ज्ञानी दास टोला में गंगा मैया रौद्र रूप धारण कर ली है । पिछले कई दिनों से गंगा में कई घर समाहित हो गई है। वहीं रविवार को गंगा नदी के में जलस्तर में वृद्धि हुई है। नये स्थानों पर पानी का फैलाव शुरू हो गया है। कटाव स्थल पर गंगा मैया अपना कहर बरपा रही है।ग्रामीण मणिकांत बुद्धन मंडल, सुदाम दास ,अशोक मंडल ,मनोज मंडल, हरेराम मंडल, मिट्ठू मंडल, पप्पू मंडल मुकेश ,मंडल बबलू दास, गंगा दास, उपेंदर मंडल ,सुनील मंडल, वकील हरिजन ,सोने हरिजन बिंदेश्वरी,हरिजन , हसन फरीद आलम ,बाबूलाल मंडल जवाहर मंडल ,अधिक मंडल ,गणेश महतो ,बुद्धन महतो ,विजय, ठाकुर ,राजकुमार ठाकुर, उपेंदर चाय , देव हरिजन ,सुखो हरिजन मंडल अन्य कई ने बताया कि गंगा मैया अपने आगोश में घर को ले ली है। भाजपा के नेता राजकुमार ने बताया कि पूरा गांव भय के साए में जी रहा है । स्थानीय प्रशासन की तरफ से कोई राहत व्यवस्था नहीं की गई है। कटाव पीड़ितों के पुनर्वास के लिए सरकार से मांग की है।

इस्माइलपुर में भी बाढ़ के पानी से लोग डरे सहमे हैं। वही गोपालपुर में बोचाही दियारा में के प्राथमिक विद्यालय में बाढ़ का पानी घुस गया है । गोपालपुर के जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि विक्कू उर्फ इंद्रजीत कुमार ने जाकर बाढ़ पीड़ित लोगों से मिला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *