एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए शपथ लिया है, तो दूसरी तरफ उन्हीं के पार्टी के एक छात्र नेता का स्मैक लेते वीडियो वायरल हो रहा है.

सहरसा: बिहार के सहरसा के छात्र जदयू जिलाध्यक्ष गौरव कुमार बंटी का स्मैक लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गौरव अपने एक अन्य साथी के साथ जंगली इलाके में स्मैक लेते हुए दिख रहा है. बिहार में शराबबंदी के फैसले को आइना दिखाती यह वीडियो कई सवाल खड़ा करती है. हालांकि, छात्र जिलाध्यक्ष ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह सिर्फ सिगरेट पी रहा था.

जिलाध्यक्ष के साथी ने बनाया वीडियो: जानकारी के अनुसार वीडियो छात्र जदयू जिलाध्यक्ष के किसी साथी ने ही बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पब्लिक में मामला सामने आने के बाद सरकार की जमकर आलोचना हो रही है. आलोचना इसलिए, क्योंकि बिहार में शराबबंदी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को नशा मुक्त करने की शपथ ली थी. अब उन्हीं के पार्टी के छात्र नेता इस तरह से खुलआम नशा का सेवन कर रहा है. पुलिस पर भी छात्र नेता पर कार्रवाई करने का दवाब बनाया जा रहा है.

मुझे राजनीति साजिश के तहत फंसाया जा रहा है, वह स्मैक नहीं सिगरेट था. मुझे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है” – गौरव कुमार बंटी, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष, सहरसा

राजनीति के तहत फंसाया जा रहा”: इधर, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष गौरव कुमार बंटी ने स्मैक लेने के आरोप को निराधार बताया है. उसने कहा कि राजनीति के तहत विरोधी फंसाने की कोशिश कर रहे है. वह सिर्फ सिगरेट पी रहा था. जिसका वीडियो वायरल कर फंसाया जा रहा है. हालांकि, वीडियो में स्मैक लेते एक युवक को साफ तौर पर देखा जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रहा है. अपना बिहार झारखंड इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *