भागलपुर में बिजली संकट गहरा गया है। रात में बिजली के आने और जाने की संभावना बनी है। लोगों को बैटरी चार्ज करने में भी परेशानी होगी। इस कारण रात भर लोगों को संकट है। यह स्थिति पिछले कुछ दिनों से लगातार बनी हुई है।

भागलपुर। बिजली संकट : शुक्रवार को सेंट्रल जेल उपकेंद्र के ब्रेकर में खराबी आने से दिन में घंटों बिजली ठप रही। शाम सवा छह बजे से एसएलडीसी से खपत के अनुपात में 30 मेगावाट की कटौती से शहर में बिजली संकट गहराने से भीषण गर्मी में लोगों की समस्या को और बढ़ा दी। दोपहर 12 बजे सेंट्रल जेल उपकेंद्र का ब्रेकर में खराबी आने से जीरोमाइल, कछुआ मोड़, गुरुनानक कालोनी, ज्योति विहार कालोनी सहित इस उपकेंद्र से जुड़े मोहल्लों की बिजली ठप हो गई। चार घंटे मशक्कत के बाद शाम चार बजे ब्रेकर को ठीक किया गया। इसके फीडरों को चालू कर संबंधित इलाकों में आपूर्ति शुरू की गई, लोकल फाल्ट की वजह से गुरुनानक कालोनी सहित कई क्षेत्रों में बिजली नहीं मिली।

इसी बीच शाम में एसएलडीसी से 80 की जगह महज 50 मेगावाट मिलने की वजह बिजली की समस्या और गंभीर हो गई। दिन ढलते शहर का अधिकांश इलाका अंधेरे में डूबा रहा। घंटों बिजली ठप रहने से शहर की अधिकांश दुकानें आठ बजे तक बंद हो गई। बिजली संकट के कारण इन्वर्टर काम करना बंद कर दिया। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई। लोडशेडिंग की यह स्थिति पिछले पांच दिनों से बनी हुई है। एसएलडीसी से प्रतिदिन खासकर दिन ढलते ही 30 से 40 मेगावाट बिजली कटौती की जा रही है। बुधवार को भी 30 मेगावाट कम मिलने के कारण शाम सात बजे से रात ढाई बजे तक लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। इसकी वजह से लोगों को रात जागकर गुजारने के लिए विवश होना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *