जिले के रोहतास प्रखंड के ग्राम पंचायत तेल कप के फूल कली वृद्ध जन कल्याण समिति के संस्थापक श्री धीरू कुमार शर्मा एवं पिताजी श्री रमेश शर्माजी के द्वारा 3 पंचायतों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई सेंटर का स्थापना किया गया।।

जिसको समाज सेवक माननीय श्री योगेंद्र कुशवाहा जी तथा राजपुर जिला पार्षद माननीय श्रीमती सुश्री रेशमा कुमारी जी के शुभ हाथों से फीता काटकर संपन्न किया गया।।
कार्यक्रम की संचालन प्रोफेसर मनीष श्रीवास्तव जी तथा भागीरथ जी ने बहुत ही सुंदर तरीके से कीये तथा मीडिया प्रभारी गणेश प्रसाद सोनी तथा संजीत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुआ।।


फूल कली वृद्ध जन कल्याण समिति के माध्यम से पहला सिलाई सेंटर ग्राम पंचायत तेलकप के नावाडीह बाकुआ में शुभारंभ हुआ जिस के संचालक ममता कुमारी करेंगी, इन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प से समाज में एक नई युवा पीढ़ी की मिसाल बनी ।

वही दूसरा सिलाई सेंटर रोहतास प्रखण्ड के अंतर्गत दारानगर पंचायत में शुभारंभ हुआ जिसकी संचालक संजू कुमारी ने भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की संकल्प लें तथा अपने युवा बहनों को समाज में महिलाओं का जागरूक करने में मिसाल हासिल की।।

वहीं तीसरा सिलाई सेंटर प्रखंड के सोन नदी के तट पर बांदू पंचायत में शुभारंभ हुआ जिसके संचालन राधा कुमारी में भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की भूमिका निभाई।।
मौके पर उपस्थित पिंटू सिंह,पावर हाउस सुभाष जी,अमन कुमार वर्मा,सुनील कुमार, प्रताप कुमार गुप्ता,विजय कुमार चौधरी,अरुण राम,अमर कुमार मेहता,रामजी राम,रंजन कुमार,सकेत कुमार,बिंदल कुमार,कुंदन कुमार रवि,सुजीत कुमार,शशि बाला जी,सुनीता देवी,पूनम देवी, सुजांती देवी,रीना देवी,मंजू देवी,उषा देवी,बिंदा देवी,शारदा देवीमाला देवी,गीता देवी,कंचन देवी,मालती देवी,रेखा देवी,गीता कुमारी,सविता देवी,फुलकुमारी देवी,सुनीता देवी,चांदनी देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *