बिहार के भागलपुर में सुबह सवेरे तकरीबन आयकर विभाग के 100 अफसर पहुंच गए। एक के बाद एक गाड़ियों ने शहर के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा समेत कइयों के घरों पर दबिश दी। इस बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
भागलपुर: शहर के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के आवास पर 25 गाड़ियों के काफिले के साथ आयकर विभाग की टीम जांच करने पहुंची। बुधवार की सुबह-सवेरे शहर के दो बड़े दिग्गजों के यहां एकाएक बड़ी कार्रवाई की गई। डिप्टी मेयर के अलावा समाजसेवी विजय यादव के घर पर अफसरों की 7 गाड़ियां पहुंची और जांच में जुट गई हैं। वहीं अन्य व्यापारियों के घर पर भी कार्रवाई की जा रही है।
सूचना है कि भागलपुर के लिए 100 अफसरों की टीम पटना से आई है।
2 लोगों के यहां रेड की जानकारी मिली है।
नमामि गंगे की स्टिकर लगी गाड़ियों में टीम पहुंची
पंचवटी होटल के मालिक अनिकेत कुमार, दिलीप राय, चुनहारी टोला हरि प्रसाद शर्मा, जोनी संथालिया, मनीष जालान के घर और वयस्परिक प्रतिष्ठानों पर भी एक साथ कार्रवाई की गई।
अनुमान है कि शहर में अन्य लोगों के यहां भी रेड हो होगी।
समाजसेवी विजय यादव के घर पर भी छापेमारी
ललमटिया इलाके में पीपरपांती काली स्थान के पास आयकर विभाग का छापा पड़ा है। सुबह करीब 8 बजे पत्नी की आईटी टीम क्षेत्र के समाजसेवी विजय यादव के घर पर पहुंची। इस दौरान मीडिया तक को अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं थी। सूत्रों के अनुसार बंद कमरे के अंदर विजय व उसके परिवार के अन्य सदस्यों से अलग अलग घंटों पूछताछ की गई। वहीं, घर के प्रवेश मार्ग से लेकर अंदर तक सीआरपीएफ के जवान मुस्तैद दिखे। फिलहाल आईटी टीम के कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं।