12वीं के लिए असम पुलिस विभाग में निकली भर्ती। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं एक अच्छा मौका है. नौकरी पा सकते हैं.पुलिस विभाग में इसकेलिए राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड , असम ने नव निर्मित असम कमांडो बटालियन के लिए कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख है.इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैंइसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2450 पदों को भरा जाएगा.अंतिम तिथि और आवेदन कैसे करें:- पात्र और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपने को Online माध्यम से विभाग को प्रस्तुत कर सकते हैं।
पदनाम :-कांस्टेबल (AB) पुरुष और ट्रांसजेंडर – 2220कांस्टेबल (AB) महिला – 180कांस्टेबल (AB) नर्सिंग –
50उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए.इस असम पुलिस भर्ती के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10th/ 12th/ Diploma होना चाहिए। के लिए आवेदक की आयु 18 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।वेतनचयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 14000-60500/- रुपये, 5600/- के ग्रेड पे के साथ (वेतन बैंड-II) दिया जाएगा.
चयन प्रक्रियाफिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) – 80/60 अंकPST/PET को पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को PSYCHOMETRIC TEST – 20 Marks