भागलपुर पुलिस ने नाथनगर इलाके में पिछले दो दिनों के भीतर हुई दो आपराधिक घटनाओं के बाद दोनों घटनाओं में शामिल कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.
भागलपुर. जिले के नाथनगर इलाके में पिछले दो दिनों के भीतर हुई दो आपराधिक घटनाओं के बाद एक्शन में आयी पुलिस ने दोनों घटनाओं में शामिल कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 18 अगस्त यानी गुरुवार को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड मामले में पुलिस ने लूटी गयी मोबाइल और बाइक के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 19 अगस्त यानी शुक्रवार को ललमटिया थाना क्षेत्र में रंगदारी के लिये गोली मारने की घटना में भी उसी गिरोह के लोगों के शामिल होने की बात सामने आयी है. मामले में पुलिस ने दो देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
भागलपुर पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी देने के लिये सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात और एएसपी सिटी शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने बताया कि विगत 18 अगस्त को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर रेलवे फाटक के पास अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर किशनपुर के रहने वाले सुमन कुमार की ग्लैमर बाइक और मोबाइल लूट ली थी. वहीं 19 अगस्त को लूट को अंजाम देने वाले गिरोह ने ही ललमटिया थाना क्षेत्र के पासी टोला अनुज चौधरी नामक व्यक्ति को रंगदारी नहीं देने पर गोली मारी थी.
एसपी ने गिरफ्तारी की दी जानकारी
एसपी ने बताया कि उक्त दोनों घटनाओं में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने मामले में इलाके के शातिर अपराधी राघोपुर टीकर निवासी मन्नु यादव उर्फ मनुआ यादव को गिरफ्तार कर लिया.उसकी निशानदेही पर कांडों में शामिल छह अन्य अभियुक्त गौतम यादव, आशीष कुमार यादव, रवि कुमार, पवन कुमार, विनोद यादव और यदुनंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया. मन्नु की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गयी ग्लैमर मोटरसाइकिल और लूटी गयी मोबाइल के साथ लूट और गोली मारने की घटना में प्रयुक्त दो देसी पिस्तौल के साथ चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
होंगे पुलिसकर्मी पुरस्कृत
सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया मन्नु यादव नाथनगर इलाके का शातिर अपराधी है. उसके विरुद्ध मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन संगीन कांड दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी और छापेमारी के लिये गठित टीम के कई पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गयी है.