भागलपुर, जी आर पी के एस.आई.अभिमन्यु कुमार सिंह और हवलदार रामाधार सिंह ने बताया कि हम दोनों की कमान काट कर 7 अगस्त को भागलपुर से पीरपैंती रेलवे स्टेशन भेजा गया लेकिन यहाँ पर रहने की किसी प्रकार की सरकारी भवन में रूम नहीं दीया गया है,जबकि सरकारी भवन विरान पडा है,


पीरपैती स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार के द्वारा भवन उपलब्ध नही करवाया जाता है जब भी बोलते हैं एक कमरा दिजीए तो प्रबंधक के द्वारा दो दिन से तीन दिन के बाद कर देंगे बोल कर टाल देते है ,वहीं हवलदार रामधार सिंह ने बताया की ईस प्रतीक्षालय मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ,पब्लिक की बोली सुननी पड़ती है जिस जगह सोने के लिए चादर बिछाते है उस पर पैर से कुचल दिया जाता है छोटे- छोटे बच्चे मल – मूत्र कर देते हैं

ड्यूटी करने के दौरान अपनी सारी समान प्रतीक्षालय में छोड़ कर जाना पड़ता है लेकिन समान सुरक्षित नहीं रह पाता है एक दिन ग्यारह सौ रुपये पैकेट से किसी ने निकाल लिया तो एक का कपडा चोरी हो गया, फिर भी हम अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक निभाते है

वही स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार से बात करने पर बोले मुझे किसी प्रकार की विभाग से लेटर प्राप्त नहीं हुई है जो हम एसआई और हवलदार को रूम उपलब्ध करा सके जब विभागीय आदेश आएगी तो उपलब्ध करा दि जाएगी।
ऐसे में सवाल उठता है आम यात्री की सुरक्षा करने वाली पुलिस ही जब सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा आखिर सौतेला व्यवहार क्यों ??

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *