नवगछिया सहित आसपास के प्रखंडों में जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बरत रखकर उपासना की। वहीं विद्यालयों में भी छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण राधा बने।
बाजार के गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर नवगछिया में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागी बच्चों ने अपने आप को कृष्ण के अनन्य बाल रूपों में सजा कर इस प्रतियोगिता को और उत्कृष्ट बना दिया।
मौके पर प्रधानाचार्य लाल बाबू राय, आचार्य चंद्रकांता झा, शिव शंकर कुमार, कौशल किशोर चौधरी, स्मृति कुमारी ,प्रिया कुमारी, नीतू कुमारी एवं वंदना कुमारी उपस्थित थे।