भागलपुर, शहर में हल्की बारिश से नगर निगम की सारी तैयारियों का पोल खुल गया, आज शहर में हल्की फुल्की बारिश होने से भोलानाथ पुल ,मिर्जान, भीखनपुर ,खंजरपुर सहित कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई
बारिश के बाद सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया नालियों में भरा कचरा सड़कों पर बह रहा था गड्ढों में पानी भरने से सड़कों पर चलना भी दूभर हो गया हल्की बारिश में शहर का यह हाल है तो मानसून पूर्णरूपेण आ जाए तो क्या होगा अब बड़ा सवाल यह है
कि इस पर नगर निगम क्या संज्ञान लेती है वही बीएयू के मौसम विभाग ने बताया कि यह हल्की बारिश है शहर में बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।