भागलपुर विक्रमशिला सेतु पर होनेवाले दुर्घटना व लगनेवाले जाम को रोकने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की तरफ कई प्रयास किये गए है। पुलिस प्रशासन द्वारा जाम को रोकने हेतु सेतु पर विक्रमशिला सेतु टीओपी का निर्माण किया गया है। किन्तु पृरी तरह जाम से छुटकारा नहीं मिल पाया। पुल पर वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस जाम से पूरी तरह निजात पाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को आदेश दिया था। हालांकि उनके आदेश के बाद जिला प्रशासन ने जिला परिवहन पदाधिकारी को सेतु पर सीसीटीवी लगाने का आदेश दिया था।

वहीं डीएम के आदेश के बाद परिवहन पदाधिकारी ने कैमरा लगाने हेतु मुख्यालय से आवंटन की मांगा की थी। आवंटन मिल जाने के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी ने सेतु पर जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा 16 कैमरे लगाये गए। सेतु पर लाइट वाले पोल पर कैमरा लगाया गया है। एक पोल पर 2 कैमरा लगा है। एक कैमरा से नवगछिया की ओर से एवं दूसरा कैमरा भागलपुर की तरफ से आनेवाले वाहनों पर नजर रखेगी। कुल 16 कैमरे लगे हैं। आपको बता दें कि पोल संख्या 51 पर 2 कैमरे, पोल संख्या 54 पर 2 कैमरे एवं पोल संख्या 57, 60, 106, 109, 112 और 114 पर कैमरे लगाये गये हैं।

इन कैमरे से नवगछिया के जाह्नवी चौक के निकट टीओपी एवं भागलपुर की ओर महिला आइटीआइ के पास बने विक्रमशिला टीओपी द्वारा निगरानी किया जा रहा है। विक्रमशिला टीओपी के पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से गाड़ियों की निगरानी किया जा रहा है। साथ ही सेतु पर पुलिस के जवानों की तैनाती है। विक्रमशिला सेतु पर यह 16 सीसीटीवी कैमरे जिला सड़क सुरक्षा समिति ने एक सप्ताह पहले लगाया है। जिससे वाहनों पर नजर रखी जा रही है। वहीं भविष्य में आवश्यकतानुसार और कैमरे लगाये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *