गाछी टोला अभिया में विधि-व्यवस्था से नाराज़ ग्रामीणों ने जम कर किया हंगामे
लगभग एक घंटा शिक्षकों को खड़ा रहना पडा विद्यालय के बाहर
गोपालपुर
प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में आए दिन ग्रामीणों द्वारा लचर व्यवस्था के खिलाफ हंगामा करते दिख रहे हैं।वही ताजा मामला प्राथमिक विद्यालय गाछी टोला अभिया का है।जहाँ स्कूल के विधि व्यवस्था से आक्रोशित होकर मंगलवार को दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर हंगामे किया है। जिस कारण शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को घंटों बाहर खड़ा रहना पड़ा। ग्रामीण स्कूल के विधि-व्यवस्था में सुधार करने की मांग कर रह थे। वही अभिभावक मृत्युंजय कुमार, विभास कुमार, चंदन कुमार अन्य कई लोगों ने बताया कि शिक्षक कभी भी समय पर विद्यालय नहीं आते है।
बच्चे की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है ।मध्याह्न भोजन के चावल, सोयाबीन व चना में कीड़ा निकलते हैं। बच्चों के कक्षा में जलावन रखा हुआ है। बाथरूम मे भी गंदगी का अंबार है।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका
रीता कुमारी ने भी स्वीकार करते हुए बताया कि मध्याह्न भोजन में बरसात के समय होने के कारण की कीड़ा निकलता है । शिक्षक के बारे में बताया कि समय पर शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैं। कहने के बाद भी मनमाने ढंग से विद्यालय आते हैं। जिसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को देगे ।
वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि समय पर शिक्षक का विद्यालय नहीं आना गंभीर मामला है। जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।