तिरंगा यात्रा पर तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया था जिसका शाहनवाज ने गुरुवार को जवाब दिया. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने हर घर तिरंगा फहराए जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा उठा गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि तिरंगे का मतलब वह क्या जानें, हम तो तिरंगे के लिए जान दे सकते हैं. गुरुवार को उन्होंने मीडिया से कहा कि जम्मू कश्मीर में एक विधान एक निशान की नीव रखने वाले हमारे श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने जान की आहुति तक दे दी थी. हम तो तिरंगे के लिए जान तक देने वालों में से हैं, वह हमें क्या आदर्श देंगे जिन्हें पता नहीं है कि हमारा समर्पण क्या है.

2024 में भी राजद को जीरो पर समेटेंगे

जब उनसे पूछा गया कि विपछ कह रहा है कि बीजेपी बिहार में अकेले दम पर चुनाव नहीं जीत सकती  तो बीजेपी नेता ने कहा कि देखिए हमने लोकसभा के चुनाव में आरजेडी को जीरो पर आउट कर दिया था, इस बार भी 2024 में आरजेडी को जीरो पर आउट कर देंगे. 

ईडी और विदेश यात्रा पर जाने वाले महंगाई पर यात्रा कब निकालेंगे

पत्रकारों ने उनसे पूछा कि कांग्रेस और आरजेडी महंगाई के मुद्दे पर बिहार में यात्रा निकालने जा रही है, इस पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वह यात्रा निकालेंगे बोलते तो हैं मगर यात्रा निकलती नहीं है. वह तो खुद ही कई बार विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं. महंगाई पर यात्रा निकालेंगे यह खाली बोलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो ईडी यात्रा पर चली गई, वो क्या महंगाई पर यात्रा निकालेगी. कांग्रेस पर जोरजार तंज करसे हुए हुसैन ने कहा कि सदन में कहते रहते थे पूछ के दिखाओ, गिरफ्तार करके दिखाओ. अब जब करवाई हो रही है तब वह ऐसे आंदोलन कर रही है जैसे मानों आजादी का आंदोलन चल रहा हो. लगता है लालू जी से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *