बिहार में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी होती जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान 167 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।. नए संक्रमितों में पटना जिले में 59, भागलपुर में 15, औरंगाबाद में 10, अररिया में आठ, बांका में एक, दरभंगा में एक, गया में चार, गोपालगंज में दो, जहानाबाद में दो, कटिहार में दो, खगडिय़ा में पांच, किशनगंज में तीन, मधेपुरा में एक, मधुबनी में तीन, मुंगेर में छह, मुजफ्फरपुर में एक, नालंदा में चार, नवादा में दो, पूर्णिया में एक मिले हैं.
वहीं, रोहतास में सात, सहरसा में पांच, समस्तीपुर में दो, सारण में छह, सिवान में एक, सुपौल में आठ, वैशाली में तीन और पश्चिम चंपारण जिले में एक नया संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा अन्य राज्य के चार लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब 1173 रह गई है. इधर , राज्यभर में एक लाख नौ हजार 140 सैंपलों की जांच की गई. बता दें कि कोरोना को लेकर राज्य सरकार काफी सतर्कता बरत रही है. टीकाकरण से लेकर जांच तक का दायरा बढ़ाया गया है। लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.