कोरोना को मात देते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में नजर आए. सीएम नीतीश ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया. मुख्यमंत्री अटल पथ होते हुए जेपी सेतु तक गए फिर वहां से वापस गंगा पथ तक गंगा के जलस्तर का जायजा लिया. सीएम ने पीएमसीएच के पास से गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर का भी मुआयना किया. इस दौरान सीएम के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. सीएम नीतीश ने गंगा नदी के आसपास के इलाकों की स्थिति को देखा और संबंधित अधिकारियों से इसकी जानकारी ली.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा नदी और गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लेते हुए गंगा पथ से पीएमसीएच होते हुए सीएम आवास लौट गए. सीएम ने भ्रमण के दौरान गंगा नदी के आसपास के इलाकों की स्थिति को देखा और अफसरों से इसकी जानकारी ली. दरअसल पूरे उत्तर बिहार में मानसून के आने के बाद बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. बगहा-गंडक नदी का तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है. वाल्मीकिनगर बराज से 3 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया. जिससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है.
बता दें कि 26 जुलाई को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से नीतीश कुमार के पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई. इस बीच बुधवार को सीएम नीतीश अब स्वस्थ हो गए हैं. उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आइसोलेशन में थे. उन्हें डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी थी. इस बीच पटना में 30 और 31 जुलाई को भाजपा के संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई वरीय नेता शामिल हुए. सीएम नीतीश से मिलने का कार्यक्रम था. लेकिन नीतीश कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उनकी मुलाकात नहीं हुई. जिसको लेकर कई तरह की अटकलें थी.