सुलतानगंज थाना पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी हैं। तीन थानों के चार हत्याकांड सहित अन्य मामलों के कुख्यात अपराधी ब्रजेश कुमार यादव को डीएसपी डॉ.गौरव कुमार के नेतृत्व मे सुलतानगंज थानाध्यक्ष लाल बहादुर के सहयोग से डीआईयू कि एक टिम गठित करते हुये हत्याकांड के कुख्यात अपराधी ब्रजेश कुमार यादव को शहाबाद के घर से गिरफ्तार किया हैं।

वहीं इस मामले डीएसपी डॉ.गौरव कुमार ने मिडिया को प्रेसवार्ता कर बताया कि दो दिन पुर्व गंगापुर विशौनी के रहनेवाले सुमन कुमार कि हत्या पटेलनगर गांव मे तीन गोली मारकर देररात हत्या किये थे।साथ ही शाहकुंड थाना क्षेत्र मे राहुल कुमार एंव रुपेश कुमार कि हत्या गोली मारकर किये थे।

और अकबरनगर मे 17 जुलाई 2022 को ट्रक ड्राइवर भोला यादव को गोली मारकर हत्या किये थे।जो भोला यादव को गोली लगने पर ईलाज के दौरान मौत हुई थी।

जिसके मुख्य आरोपी ब्रजेश कुमार यादव को सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्य मिलने पर सारे सबुत के अधार पर कुख्यात अपराधी ब्रजेश कुमार यादव को शहाबाद से गिरफ्तार कर लिये गये हैं।इस छापेमारी अभीयान एसआई विनोद कुमार,डीआईयू वचन सिंह सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *