आज स्वामी विवेकानन्द जयंती(राष्ट्रीय युवा दिवस ) के अवसर विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा भागलपुर द्वारा विवेकानन्द जयंती मनाई गई।
घर-घर विवेकानन्द, हर घर विवेकानन्द इस मंत्र को साथ लेते हुए कोरोना गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखते हुए इस बार परिवारों में ही पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किये गए।
प्रो.गुरुदेव पोद्दार नगर संचालक भागलपुर ने युवा दिवस की शुभकामनाएं संदेश देते हुए कहा की इस बार विवेकानन्द केन्द्र की 50वीं वर्षगाँठ है उसके निमित्त विवेकानन्द का विचार अधिक से अधिक घर में पहुंचे इसलिए परिवारों में कार्यक्रम का आयोजन और उंन्होने कहा स्वामी विवेकानन्द किसी व्यक्ति,विशेष समुदाय के नहीं थे वो तो सम्पूर्ण भारत के पुत्र थे स्वामी विवेकानन्द कहते थे विस्तार ही जीवन और संकोचन ही मृत्यु है इसलिए कोरोना के चलते कोई बड़ा कार्यक्रम न करते हुए इस बार परिवार में कार्यक्रमों को प्राथमिकता दिया गया ।वो इसलिये इस राष्ट्र निर्माण में परिवार की मुख्य भूमिका है और सर्वप्रथम युग पुरुष को परिवार के सभी सदस्य समझे और जाने।
नगर प्रमुख प्रो. मिहिर मोहन मिश्र जी ने बताया कि इस बार हम अधिक से अधिक परिवारों तक विवेकानन्द का संदेश लेकर पहुँचे जिनकी कोरोना काल मे कल्पना भी नहीं कर सकते थे
सैंकड़ों परिवारों में पुष्पांजलि कार्यक्रम होस्टल,लॉज,कई गॉंवों में और शहर के मुख्य मुख्य चौराहों पर कोरोना गाइडलाइन को ध्यान रखते हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किये जिसमें नगर के गणमान्य जन,बच्चों,महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया।