कहते हैं ईश्वर जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है. वाकई ऐसा हुआ है. बस ये रुपये छप्पर में नहीं पेंशन खाते में बरसे हैं और यह करिश्मा हुआ है जरमुंडी प्रखंड के रूपसागर गांव के झोपड़ी में रहने वाले फुलो राय के साथ, जो रातों रात करोड़पति बन गए हैं. इस गरीब के खाते में अचानक 75 करोड़ रुपये आ गए.
दुमका. कहते हैं ईश्वर जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है. वाकई ऐसा हुआ है. बस ये रुपये छप्पर में नहीं पेंशन खाते में बरसे हैं और यह करिश्मा हुआ है जरमुंडी प्रखंड (Jarmundi Block) के रूपसागर गांव के झोपड़ी में रहने वाले फुलो राय के साथ, जो रातों रात करोड़पति बन गए हैं. इस गरीब के खाते में अचानक 75 करोड़ रुपये आ गए. इससे वह भी हैरान हैं. लेकिन, इतने सारे पैसे आने की खुशी की जगह अब वह परेशान भी हो गए हैं, डर के कारण उनके रातों की नींद और दिन का चैन छीन गया है. दरअसल दुमका में एक गरीब बुजुर्ग रातों रात करोड़पति बन गए. आप यह मत सोचिए कि उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में ये रुपये जीते हैं. बल्कि उनके पेंशन खाते में अचानक ये रुपये आ गए. ये रुपये उनके खाते में किसने डाले, उसकी भी उसे कोई खबर नहीं है.
इस करिश्मे की खबर भी बुजुर्ग को तब मिली जब सीएसपी संचालक से दस हजार रुपये की निकासी कराई. फिर बैलेंस की राशि में शून्य की संख्या देख लोगों का दिमाग तो चकराना ही था. जल्द ही गरीब के रातों रात करोड़पति बनने का यह किस्सा आम हो गया. बुधवार को जब अपना बिहार झारखंड की टीम दुमका के जरमुंडी प्रखंड के रूप सागर गांव में रहने वाले फुलो राय के घर पहुंची तो वह अपनी टूटी-फूटी झोपड़ी के सामने खलिहान में काम कर रहे थे. लेकिन इस गरीब को इनदिनों गांव वाले राय (एक उपाधि, जो सरदार, सामंत को दी जाती थी) ही समझ रहे हैं. अचानक उसकी जिंदगी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया राय किनारी जरमुंडी के उसके खाते में एक ट्रांजेक्शन ने बदल दी है, जिसके कारण आसपास के लोग अक्सर इस पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं. हालांकि फुलो राय ने भी ऐसा नहीं सोचा था.
अब बची 5 करोड़ की राशि दरअसल 60 वर्षीय वृद्ध फुलो राय का सैंट्रल बैंक रायकिनारी शाखा में बचत खाता है. लेकिन इससे लेनदेन न के बराबर ही है. इधर पेंशन के संबंध में खाते की अद्यतन जानकारी लेने के लिए फुलो राय सोमवार को बेलदाहा गांव में सैंट्रल बैंक के ग्रामीण सेवा केंद्र (सीएसपी) पहुंचे तो सीएसपी संचालक ने फुलो राय के आग्रह पर 10 हजार रुपये की निकासी कराई. रुपये की निकासी के बाद जब बैंक खाते में बची राशि देखी गई तो उसमें 75 करोड़ से अधिक की राशि जमा दिखी. यह देखकर संचालक के साथ-साथ फुलो राय के भी हाथ-पांव फूल गए. फुलो राय के खाते में अब भी 75 करोड़ 28 लाख 68 हजार 870 रुपये जमा हैं. हालांकि इस बारे में फुलो राय ने बताया कि कल मंगलवार को जब दूसरे सीएसपी पर खाता चेक करवाया तो 5 करोड़ राशि ही दिख रही है, बाकी के 70 करोड़ खबर फैलते ही गायब हो गयी.
इस करिश्मे से सहमे हैं बुजुर्ग टूटी फूटी झोपड़ी में बूढ़ी पत्नी और दिव्यांग पुत्र के चार बच्चों के परिवार के साथ तंगहाली की जिंदगी जी रहे फुलो राय का परिवार इस धन वर्षा से सहमे हुए हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि उसके खाते में इतने रुपये कैसे आए. मामले की जानकारी जब कुछ कानों से होते हुए आस पास के लोगों में फैली तो लोग मिलने आने लगे. इधर डरे सहमे फुलो राय मंगलवार को दिन भर अपने खलिहान में काम करते रहे पर कुछ भी पूछने पर डर से बस हाथ जोड़ ले रहे हैं और वे बस इतना कहते हैं कि इसमें मेरी क्या गलती है बताइए.
क्या कहते हैं बैंक अधिकारी
इस संबंध में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जरमुंडी में रायकिनारी शाखा के प्रभारी शाखा प्रबंधक प्रवीर चंद्र घोष का कहना है कि फुलो राय का बैंक खाता लेनदेन के अभाव में निष्क्रिय पड़ा हुआ है. बैंक के खाते में इतनी राशि होने की जानकारी अभी मिली है, इस संदर्भ में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.