पटना: बिहार की राजधानी पटना में सियासी हलचल तेज हो गई है. एक तरफ जहां बीजेपी की सभी मोर्चों के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्त्वपूर्ण बैठक हो रही है. इस बैठक में भाजपा के तमाम शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहेंगे. वहीं, दूसरी तरफ जेडीयू ने भी 30 जुलाई से 7 अगस्त तक तमाम प्रकोष्ठों की बैठकें बुलाई हैं. ये बैठकें जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अगुवाई में होंगी.
शनिवार को जहानाबाद पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कुछ सवालों का जवाब दिया. ललन सिंह जहानाबाद में जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वर बिंद की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की. ललन सिंह से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या वे पटना में जेपी नड्डा और अमित शाह से मिलेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि वो अपनी पार्टी के कार्यक्रम में आ रहे है. दिल्ली में संसद सत्र में तो रोज हम लोगों की मुलाकात होती रहती है. पटना में मुलाकात का क्या मतलब है.
ललन सिंह से यह पूछा गया कि भाजपा यह कह रही कि विधानसभा की दो सौ सीटों पर वह अपनी तैयारी कर रही? इस पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दो सौ सीट क्या वह 243 सीट पर तैयारी करनी चाहिए। हर दल को अधिकार है तैयारी का। दो सौ सीट पर क्यों कर रहे? उन्होंने कहा कि जदयू भी 243 सीटों पर तैयारी करता रहा है. हमारा संगठन है. हम उसे मजबूत नहीं करेंगे क्या?
