भारत के आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से एक दिलचस्प और चौंकाना वाला मामला सामने आया है. विशाखापट्टनम से 2 दिन पहले एक शादीशुदा लड़की लापता हो गई. समुद्र में डूबने की आशंका के चलते भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल 36 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. लड़की के समुद्री लहरों में बहने की आशंका के बीच नौसेना का 1 हेलीकॉप्टर और कोस्ट गार्ड के 3 जहाज समुद्र की खाक छान रहे थे. नेवी और कोस्ट गार्ड के इस तलाशी अभियान में करीब 1 करोड़ रुपये की लागत आयी. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि वह शादीशुदा लड़की मिली क्या. नेवी और कोस्ट गार्ड उसकी तलाश करते रहे लेकिन शादीशुदा लड़की अपने बॉयफ्रेंड के संग नेल्लूर में घूमती मिली।

पूरा मामला यह है कि शादीशुदा 23 वर्षीय साई प्रिया सोमवार को विशाखापट्टनम के आरके बीच पर अपने पति श्रीनिवास संग शादी की सालगिरह मनाने गई थी. इस जोड़े ने पहले मंदिर में दर्शन किया और वहां से समुद्र तट पर आ गए. दोनों ने समुद्र के किनारे मोबाइल से फोटो क्लिक कराए और कुछ वीडियो भी रिकॉर्ड किए. इस दौरान श्रीनिवास के मोबाइल पर किसी का कॉल आ गया और वह बात करने में बिजी हो गए. जब उसकी बातचीत खत्म हुई तो उसने अपनी पत्नी साई प्रिया को ढूंढना शुरू किया. वह बीच पर नहीं दिखी तो उसको कॉल भी किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. जिसके बाद श्रीनिवास ने स्थानीय थ्री टाउन पुलिस थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और घरवालों समेत ससुराल पक्ष को भी सूचना दी।

पुलिस को लगा कि युवती समंदर की लहरों की चपेट में आ गई होगी. फिर उसे ढूंढने के लिए भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल की मदद ली गई. समुद्र के अंदर साई प्रिया को खोजने के लिए मछुआरों और गोताखोरों को उतारा गया. समुद्र तट से लापता युवती को ढूंढने के लिए नौसेना ने अपना 1 हेलीकॉप्टर और तटरक्षक बल ने 3 जहाज लगा दिए, लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चल सका. तलाशी अभियान चल ही रहा था, इस बीच लापता युवती ने अपनी मां को टेक्स्ट मैसेज के जरिए बताया कि वह अपने प्रेमी रवि के साथ नेल्लूर भाग आई है. इस मामले पर थ्री टाउन पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के. रामा राव के मुताबिक साई प्रिया ने अपने लोकेशन की जानकारी खुद दी. वह नेल्लूर में है और पूरी तरह सुरक्षित है, इसका सत्यापन किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *