इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई है. रेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है. लोग डर कर अपने घरों से बाहर निकल गए.
बता दें की भूकंप के झटके बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए है. बिहार के पटना , किशनगंज, कटिहार,भागलपुर , मुजफ्फरपुर, मधेपुरा अररिया,बेगूसराय , सीतामढ़ी और लखीसराय में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए हैं.
स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार की सुबह 8 बजे के करीब सभी लोगों को अचानक से भूकंप के झटकों का एहसास हुआ. जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. लोग डर से घर से बाहर निकल गए हैं.
आज सुबह से ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. इसके पहले शनिवार की देर रात को भी कई इलाकों में बारिश हुई है. फिलहाल भूकंप की खबरों के बीच कहीं से भी किसी अनहोनी की खबर नहीं है.