उत्तर प्रदेश के मऊ में एक व्यापारी का दो युवतियों को छेड़ने का वीडियो वायरल हुआ है. इसका संज्ञान लेते हुए व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद जेल भेज दिया गया.
मऊ: एक व्यापारी का खुलेआम एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दो सगी बहनों के साथ अश्लील हरकत के साथ ही छेड़खानी करने का वीडियो वायरल हो गया. पूरा मामला मोहम्मदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के आईमार्ट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का है. वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 22 जून की है.
दो सगी बहने आईमार्ट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की एक दुकान में नौकरी करती थीं. 20 जून की सुबह बारिश हो रही थी. सभी दुकानें लगभग बंद थीं. बारिश के कारण दोनों बहनें भी जल्दी आ गई थीं और अपनी दुकान खुलने का इंतजार कर रही थीं. इसी बीच कॉम्प्लेक्स का एक दुकानदार इन दोनों का हाथ पकड़कर खींचता हुआ ले जाकर अश्लील हरकत करने लगा. सीसीटीवी लगे होने के कारण दुकानदार की पूरी हरकत रिकॉर्ड हो गई. इसके बाद वीडियो वायरल हो गया.
सीसीटीवी में दुकानदार शहाबुद्दीन दोनों लड़कियों से अश्लील हरकत करते दिखाई दे रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित युवतियों से तहरीर लेकर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया.
