सहरसा जिला जहाँ कोशी-सीमांचल के डॉन पप्पू देव मौत मामले के बाद पप्पू देव के समर्थक लगातार बिहार के विभिन्न जिले में सरकार के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच की मांग करते रहे हैं। वहीं सहरसा जिले के बिहरा गाँव में पप्पू देव के परिवार को न्याय दिलाने के लिए और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उच्च स्तरीय जांच के लिए बीते 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे युवा समाजसेवी बाबुलाल शौर्य को अनशन के तीसरे दिन अनशनस्थल से भारी संख्या में पहुँची पुलिस बल द्वारा उठाकर सहरसा स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद अनशन के 11वें दिन कोरोना के भयानक स्थिति को देखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप झा के आग्रह पर अस्पताल में कार्यरत सफाईकर्मी संजीव कुमार (महादलित) द्वारा जूस पिलाकर जारी आमरण अनशन को स्थगित कर दिया गया। अनशनकारी बाबूलाल शौर्य ने कहा कि इस अनशन के तप से एक इतिहास लिख देते लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के नए वैरीएन्ट ओमिक्रॉन को लेकर सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करना भी लाजमी होता है। जहाँ सुबे के मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासन तक कोरोना से प्रभावित है इस भयावह स्थिति को देखते हुए मैं अपना अनिश्चितकालीन आमरण अनशन फिलहाल स्थगित करता हूँ। सदर एसडीओ द्वारा आश्वासन दिया गया है कि मामले को लेकर डीएम से वार्ताकर सीएम तक अग्रसारित किया जायेगा। परंतु यह पप्पु देव हत्या प्रकरण कि लडाई जनजागरण सहित अन्य माध्यमों से आगे भी लड़ता रहूँगा।
सहरसा से इन्द्रदेव की रिपोर्ट .