शैक्षणिक सुविधा के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं पर भी की चर्चा
भागलपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण करने साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग के सचिव लोकेश कुमार पहुंचे भागलपुर। उन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी भागलपुर के शैक्षणिक गतिविधि एवं मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारियां ली और कई बिंदुओं पर वार्ता की गई।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सचिव लोकेश कुमार ने पॉलिटेक्निक के शैक्षणिक गुणवत्ता में और सुधार करने एवं मूलभूत सुविधाओं पर भी और विस्तार करने की बात कही, वहीं उन्होंने यह भी बताया कि यहां के छात्रों को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड में अच्छे गुणवत्ता के साथ शिक्षा दी जा रही है।
इसे और बेहतर करने की जरूरत है, उसे भी जल्द किया जाएगा । यह एक रूटीन निरीक्षण था कॉलेजों के किसी भी तरह की परेशानियों को जानकर उसे इस रूटीन निरीक्षण में दुरुस्त किया जाता है।इस निरिक्षण के दौरान भागलपुर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षक भी मौजूद थे।