राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव के कई ठिकानों पर बुधवार की सुबह से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. इधर, सूचना आ रही है कि सीबीआई ने रेल घोटाला मामले में भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया है. भोला यादव राजद के पूर्व विधायक और विधान पार्षद रहे हैं. वह लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. कहा जाता है कि लालू प्रसाद का अधिकतर राज भोला प्रसाद को पता है. वो लालू के साथ छाये की तरह रहा करते हैं. लालू सबसे ज्यादा विश्वास भी भोला यादव पर ही करते हैं.
सीबीआई ने किया था तलब
जमीन के बदले नौकदी देने के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने 4 दिन पहले भोला यादव को आईआरसीटीसी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन भोला यादव हाजिर नहीं हुए, इसके बाद बुधवार को उन्हें गिरफ्तार में लिया गया है. उनके दिल्ली, दरभंगा और पटना स्थित आवास पर आयकर विभाग की छोपमारी भी चल रही है. लालू परिवार के बेहद खास भोला यादव पर सीबीआई का शिकंजा पड़ा है. मामला नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी स्कैम का है. भोला यादव इस मामले में आरोपित हैं.
भोला यादव रेलमंत्री के ओएसडी रहे हैं
लालू यादव के केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान भोला यादव लालू के ओएसडी भी रहे. ज्ञात हो कि उसी समय रेलवे में भर्ती घोटाला हुआ था. मामला भर्ती घोटाले का है. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. इसी मामले में सीबीआई ने जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है.
दरभंगा और पटना स्थित आवास पर छापेमारी
आपको बता दें, चार दिन पहले सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था. उनके दिल्ली दरभंगा और पटना स्थित आवास पर छापेमारी की जा रही है. राजद नेता भोला प्रसाद यादव के घर पर रेड की खबर राजनीतिक हलके में भूचाल ला दिया है. उनके पैतृक घर कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास पर छापेमारी जारी है.