हरदोई से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर सरकारी स्कूल की टीचर बच्चों से हाथ दबवा रही है. बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के एक स्कूल शिक्षिका का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो धमकाते हुए मासूम बच्चे से क्लास रूम में हाथ दबवा रही है. इस घटना का वीडियो वायरल होते ही बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है.

प्राथमिक स्कूल पोखरी में तैनात सहायक टीचर उर्मिला सिंह एक बच्चे से अपने हाथ की मालिस करवाती हुई दिख रही है. वह इस माह दो बार स्कूल के निरीक्षण के दौरान वह अनुपस्थित भी पाई गईं थीं. 14 तारीख को स्कूल के प्रधानाध्यापक ने खराब व्यवहार व अनियमितता के लिए शिक्षिका की शिकायत बीईओ से की थी. टीचर पर पहले भी बच्चों के साथ खराब व्यवहार करने के आरोप लगते रहे हैं.

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि क्लास रूम में कुर्सी पर बैठी आराम तलब शिक्षिका एक हाथ में पानी की बोतल पकड़ कर धीरे-धीरे पानी पी रही हैं और एक बच्चा उनके हाथ दबाने के काम में लगा हुआ है. टीचर अपना रौब दिखाते हुए बीच-बीच में बच्चों को धमकाती हुई भी नजर आ रही हैं. 

बेसिक शिक्षा अधिकारी बीपी सिंह ने बताया कि शिक्षिका का निलंबन कर दिया गया है. इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है. वहीं बच्चों के माता-पिता का कहना है कि टीचर गर्म दिमाग की हैं. वो अक्सर बच्चों को डांट डपट करती हैं.

क्लास रूम में बच्चों से सेवादारी करवाने का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. बच्चों का कहना है कि टीचर  खाना खाकर कमरे के अंदर ही हाथ, पैर धो लेती हैं. बच्चों व साथी शिक्षकों में डर का माहौल बना हुआ है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *