अब तक आपने छात्रों को स्कूल के अंदर पढ़ते हुए देखा होगा लेकिन बिहार का एक ऐसा जिला है जहां पर हेडमास्टर के प्रयास से बच्चे अब हवाई जहाज के अंदर पढ़ रहे हैं। इन दिनों यह तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। जानकारी के लिए आपको बता दूं कि समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के तहत आने वाले शिवैसिंहपुर गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय इन दिनों काफी चर्चा में आ चुका है।
आपको बता दूं कि यह स्कूल चर्चा में इसलिए है, क्योंकि इस स्कूल के हेडमास्टर ने एक लाइब्रेरी का निर्माण किया जो अपने आप में अनोखा लाइब्रेरी है जिसे पूरी तरह से एक हवाई जहाज के रूप में बनाया गया है। दरअसल आपको बता दूं कि समस्तीपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर शिवैसिंहपुर गांव स्थित हेड मास्टर के प्रयास से 15 से 20 हजार छात्र के पढ़ने का तरीका पूरी तरह से बदल चूका है और इस वजह से बच्चो में पढ़ने की ललक बढ़ गई है।
आपको बता दूँ की एक हवाई जगह की संरचना में एक लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है सबसे बड़ी बात यह है कि इस प्रकार की लाइब्रेरी को बनाने में सरकारी खर्च नहीं की गई थी। बल्कि स्कूल के हेड मास्टर जिनका नाम मेघन साहनी है उन्होंने अपने खर्च पर इस बेहतरीन लाइब्रेरी का निर्माण कार्वार्य है आपको बता दूँ की यह अपने आप में बहुत ही शानदार लाइब्रेरी है जहा पर किताब के साथ साथ इसे लाइब्रेरी को पूरी तरह से हवाई जहाज का रूप रेखा दिया गया है और इसे फूलो से सजाया गया है।