भागलपुर जिला अन्तर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र में 240.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।बताते चलें कि गुप्त सूचना के आधार पता चला कि गोराडीह की तरफ से शराब से लदी सफेद रंग की स्कारपियो आ रही है, तभी गोराडीह एस एच ओ आशुतोष कुमार,पु अ नी विनोद कुमार एन्टी लिकर टास्क फोर्स 2 पु अ नी रीता कुमारी,लोदीपुर प्रभारी थाना अध्यक्ष पु अ नी परमानंद किमत, पी टी सी मनोज कुमार, ए एस आई राजू पाण्डे, ए एस आई संजय कुमार और सशस्त्र पुलिस बलों ने लोदीपुर थाना के सामने गाड़ी को दबोच लिया।

उक्त गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया और एक युवक शराब से लदी स्कारपियो के साथ पकड़ा गया।गिरफ्तार युवक की पहचान मधेपुरा निवासी चिंकु कुमार पिता अरविंद यादव की रुप में हुई है।

फरार हुए चालक का नाम अखिलेश कुमार तथा चिंकु का एक साथी शंकर कुमार भी मौके से फरार हो गया।उक्त दोनों फरार हुए युवक भी मधेपुरा का ही बताया जा रहा है। बहरहाल लोदीपुर पुलिस ने शराब से लदी स्कारपियो और एक अभियुक्त को अपने कब्जे में ले कर आवश्यक कागजी प्रक्रिया कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *