खगड़िया के मड़ैया थाना क्षेत्र के 2 शराब तस्करों को बांका में सोमवार देर रात 12 लाख रुपये मूल्य शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों शराब तस्करों की पहचान मड़ैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया गांव निवासी रामवचन यादव के पुत्र सुमित कुमार और नागेश्वर यादव के पुत्र कांग्रेस यादव उर्फ बिजली यादव के रूप में हुई है। शराब तस्कर के अलावा मुंगेर के भी तस्कर की गिरफ्तारी बांका उत्पाद विभाग की टीम ने की है।
सभी गिट्टी लदे हाइवा ट्रक में शराब की खेप छुपाकर खगड़िया के अररिया गांव ला रहे थे। इनकी गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी हुई है। खगड़िया के दोनों शराब तस्कर के पास से एक कार भी जब्त किया गया है। कार चलाने वाला ड्राइवर भागने में सफल हो गया। इसकी पहचान भी खगड़िया के अररिया निवासी रामजी यादव का पुत्र संजीत यादव के रूप में हुई है।
अररिया और मड़ैया गांव में शराब का है बफर स्टॉक
खगड़िया में तस्करी द्वारा लाया गया शराब जिले के अररिया और मड़ैया गांव में स्टॉक किया जाता है। बांका में गिरफ्तार तस्कर ने भी उत्पाद टीम को कबूल किया कि वे शराब का स्टॉक करने खगड़िया जा रहे थे। नाम नहीं देने की शर्त पर स्थानीय कुछ ग्रामीणों की माने तो दोनों गांव में जिले भर के 80 फीसदी अवैध शराब की खेप छुपाई जाती है। शराब खगड़िया के अलावा मुंगेर और भागलपुर तक सप्लाई किया जाता है।
गिरफ्तार दोनों तस्कर का है आपराधिक इतिहास
खगड़िया के दोनों शराब तस्कर का आपराधिक इतिहास भी है। तस्कर सुमित जहां शराब के मामले में पहले से नामजाद है। वहीं बिजली यादव सीवान में अवैध हथियार के मामले में जेल की हवा खा चुका है।
शक होने पर हुई तलाशी
बांका के उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जांच के क्रम में पुलिस ने पहले कार सवार तस्करों को रोका। उनकी निशानदेही पर जब पीछे आ रहे गिट्टी लड़े हाइवा की तलाशी हुई तो वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों की आंखें तनी की तनी रह गईं। गिट्टी के ऊपर शराब को ऐसे छुपाया गया था जैसे पूरे वाहन में सिर्फ गिट्टी लदे होने की पुष्टि हो। इस कार्रवाई में शराब तस्करी के मुख्य सरगरना की गिरफ्तारी के अलावा, शराब के आपूर्तिकर्ता गौरव सिंह ऊर्फ विक्की सिंह का नाम सामने आया है।