सहरसा जिला जहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी, घटना पतरघट प्रखंड के किशनपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 5 की है। एक पक्ष के लोग खेत में धान की रोपनी कर रहे थे। इसी दौरान हथियारों से लैस दूसरे पक्ष के लोग खेत में पहुंच गए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी की इस घटना में किसी के हताहत होने के खबर नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई हैं ।

एकड़ से अधिक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद

बताया जा रहा है कि टोला बस्ती निवासी अशोक मंडल, धीरेंद्र मंडल, राजकुमार मंडल और दूसरे पक्ष के सुरमाहा बस्ती निवासी अरूण यादव, प्रमीत यादव, सुबन यादव और पवन यादव के बीच लगभग एक एकड़ से अधिक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों पक्ष के लोग जमीन पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। एक पक्ष के अशोक मंडल समेत अन्य लोग धान की रोपनी के लिए खेत में ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे और खेत जोत रहे थे।

 

इसी दौरान हथियारों से लैस दूसरे पक्ष के लोग खेत में पहुंच गए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी की इस घटना में किसी के हताहत होने के खबर नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई हैं ।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *