भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वादे गांव से जगदीशपुर बंधन बैंक के कर्मी राजेश कुमार पोद्दार जैसे ही वादे गांव से बाहर निकला चकनाहा मोड के पास वैसे ही बेलगाम अपराधी एक बाइक पर सवार 3 लोग सवार होकर हथियार के बल पर बंधन बैंक के कर्मी राजेश कुमार पोद्दार से 71875 रूपये, मोबाइल एवं टैब लूट कर भाग गया l और हथियार लहराते हुए जगदीशपुर की ओर भाग गया l लूट की घटना आए दिन जगदीशपुर में होते रहती है l 1 महीने के अंदर यह चौथी लूट है l लेकिन इतनी घटनाओं के बावजूद पुलिस पूरी तरह से लापरवाह बनी हुई है पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध मानते हुए थाने लाकर पूछताछ कर रही है l पता चलने पर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात एवं विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया l

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *