शिक्षा की गिरती व्यवस्था को लेकर महाराजगंज के एसडीओ संजय कुमार काफी सजक रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने शहर के इन्दौली प्राथमिक विधालय का औचक निरीक्षण किया. जिसके बाद शहर के सभी स्कूलों में हड़कंप मच गया. स्कूल के निरीक्षण के क्रम में एसडीओ छात्रों के बीच पहुंचकर शिक्षकों द्वारा पढ़ाई के विषय में भी जाना. छात्रों से सवाल जवाब भी किया. वही छात्रों के बीच एक शिक्षक बनकर स्कूल के छात्रों को पढ़ाई के गुण बताए व शिक्षा की जानकारी भी दी. इसी क्रम में शिक्षकों की पढ़ाई के बारे भी जानकारी लेने के बाद सख्त निर्देश भी दिया।
महाराजगंज के एसडीओ संजय कुमार स्कूल के छात्रों के साथ काफी समय भी बिताए. स्कूल के छात्रों को दी जाने वाली शिक्षा के विषय में एक-एक कर छात्रों को बुलाकर सवाल पूछे व बोर्ड पर भी लिखवाए. इसी क्रम में अचानक स्कूल में बन रहे मिड-डे मील का निरीक्षण करने किचेन में पहुंच गए. गंदगी देखकर SDO साहब बिफर पड़े व सख्त निर्देश दिया कि जहां छात्रों का भोजन बन रहा है. वहां साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिय. वहीं छात्रों के साथ एसडीओ संजय कुमार मिड-डे मील का भोजन भी किया।
एसडीओ संजय कुमार महाराजगंज के पहले पदाधिकारी होंगे, जो स्कूली छात्रों के साथ स्कूल में बना भोजन किया. वहीं एसडीओ संजय कुमार की इस कार्रवाई व छात्रों के साथ भोजन करने से ग्रामीण काफी खुश दिखे. लोगों का कहना है कि इससे स्कूल की व्यवस्था में सुधार के साथ पढ़ाई भी होने लगेगी. अगर महाराजगंज के एसडीओ संजय कुमार इसी तरह क्षेत्र के सभी स्कूलों का औचक निरिक्षण करे व विधालय के मिड-डे मील की गुणवत्ता की जांच करे तो सरकारी स्कूल से भ्रष्टाचार समाप्त हो जाएगा और शिक्षा के क्षेत्र में काफी गुणवत्ता आ जायेगी।